Showing posts with label billi ka rasta katna. Show all posts
Showing posts with label billi ka rasta katna. Show all posts

Sunday 5 March 2017

10 Blind Faith: दुनिया आज भी मानती है इन अंधविश्वासों को

10 blind faith
ये अन्धविश्वास कब ख़त्म होंगे ? कब इस दुनिया का हर इंसान सच्चाई से रूबरू होगा ? दुनिया ने भले ही आज कितनी ही तरक्की कर ली हो लेकिन कई अंधविश्वासों में आज भी दुनिया यकीन करती है. 

यह अन्धविश्वास सदियों से चले आ रहे है और लोग आज भी इन अंधविश्वासों में यकीन करते है. चलिए आज हम आपको 10 ऐसे अंधविश्वासों के बारे में बताते है, जिन पर दुनिया आज भी आंख बंद करके भरोसा करती है.

*
हिंदुस्तान के अलावा युक्रेन और रोमानिया जैसे विकसित देशों में भी नमक का गिरना अशुभ माना जाता है.
 
*
भारत में जहाँ लोग सूर्यास्त के बाद किसी को पैसे नहीं देते तो वहीँ रूस में शाम के बाद कचरा बाहर नहीं फेकते.
 
*
रूस सहित युक्रेन में मान्यता है कि आपको कहीं जाने से पहले थोड़ी देर अपने सूटकेस पर बैठना होता है. ऐसा करना आपकी यात्रा के लिए शुभ माना जाता है.
 
*
स्वीडेन में अंधविश्वास यह है कि कभी भी चाबियों को टेबल पर नहीं रखा जाता.
 
*
भारत में अंधविश्वास है कि बिल्ली रास्ता काटतीहै तो अशुभ होता है, वहीं अगर युक्रेन में बिल्ली सड़क पर नजर आ जाएं तो अशुभ माना जाता है.
 
*
लगभग पूरी दुनिया में यह अंधविश्वास है कि कभी किसी को गिफ्ट में चाकू नहीं दे.
 
*
भारत सहित कई देशों में अंधविश्वास है कि अगर आप कही बाहर जा रहे हो और कोई छींक दे तो थोड़ी देर रुके और फिर बाहर जाएं, वरना कोई अशुभ घटना हो सकती है.
 
*
आज भी भारत में कई लोग घर के बाहर चप्पल लटकातें  है ताकि घर को बुरी नजर न लगें.
 
*
भारत में यह मान्यता है कि कभी भी घर से पूड़ी या मीठा खाकर नहीं निकलना चाहिए इससे बुरी आत्माएं आपके पीछे लग सकती हैं.
 
*
भारत में कई जगह चप्पल का उल्टा होना अशुभ माना जाता है. इसके पीछे मान्यता है कि घर में कहीं चप्पल उलटी पड़ी हो तो इससे घर में झगड़ा होता है और किस्मत भी उल्ट जाती है.


सम्बंधित लेख...

जानिए क्यों नहीं किया जाता है एक ही गोत्र में विवाह

अजूबा गांव: यहाँ विधवा नहीं होती कोई भी महिला