Navya naveli party photos |
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा आजकल आए दिन सुर्खियां बटोर रही है, हाल ही में नव्या की पार्टी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इन पिक्चर्स में नव्या अपने दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करते हुए नजर आ रही है, नव्या की दोस्तों के साथ पार्टी फोटोज प्रायः सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती है.
Navya naveli photos |
आपको जानकारी हो तो कुछ दिन पहले एंग्री मेन ने अपनी पोती और नातिन को एक प्यार भरा खत लिखा था जो दिल को छू लेने वाला था, जिसके बाद से ही नव्या काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है. अमित जी ने खत में समाज में महिलाओं को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी और अपनी पोती और नातिन को इसी खत के माध्यम से कहा था की तुम हिम्मत के साथ समाज का सामना करो और अपने फैसले समझदारी से लेना.
Amitabh grand daughter navya |
आज समाज को ऐसे ही पिता, भाई, पति और दादा-नाना की जरुरत है जो आने वाली पीढ़ी को जागरूक करे और उनको समाज में जीने के लिए हिम्मत दे.
Related Articles-