old indian currency |
चलिए जानते है कि इस फैसले से आम जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा और सरकार के इस फैसले से देश को क्या हानि या लाभ पहुंचेगा?
Ø आज और कल दो दिन तक बैंक बंद रहेंगे.
Ø 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक 500 और 1000 के नोट बैंक या डाकघर में बदल सकते है.
Ø दो दिन के बाद सरकार 500 और 1000 के नए नोट लाएगी.
Ø इस अहम् फैसले के साथ ही देश की 86 प्रतिशत करेंसी बाजार से हुई बाहर.
Ø आने वाले अगले 2 दिन 14 प्रतिशत करेंसी से चलेगी देश की एकोनामी.
Ø 30 दिसम्बर के बाद अगर नोट जमा कराते है तो लिखित में कारण देना होगा.
Ø ATM से एक दिन में दस हजार और सप्ताह में 20 हजार तक निकाल सकते है.
Ø 15 दिन में लगभग 60 हजार रूपए तक एक्सचेंज कर सकते है.
Ø 1 से 100 रूपए तक पहले की तरह चलन में रहेंगे.
Ø रेलवे,सरकारी बस काउंटर,हॉस्पिटल,एयरपोर्ट एवं पेट्रोल पम्पों पर 500 और 1000 रूपए के नोटों से 11 नवम्बर की आधी रात तक खरीददारी होगी.
Ø इसके साथ ही कोआपरेटिव स्टोर,सरकार अधिकृत दूध के बूथ, शवदाह गृहों पर भी पुराने नोट 11 नवम्बर की आधी रात तक चलेंगे.
Ø आप एक दिन में मात्र 4000 रूपए तक 500 और 1000 के नोट बदल सकते है.
new indian currency |
नए नोटों की खासियत क्या होगी-
Ø 2000 के नोटों पर लगी होगी चिप और पीछे मंगलयान की फोटो होगी.
Ø सैटेलाइट सिग्नल से 120 मीटर जमीन के अन्दर भी नोट का पता चल जाएगा.
Ø जीपीएस चिप केवल नोट को नष्ट करके ही निकाली जा सकती है.
Ø यह चिप पॉवर सिग्नल रिफ्लेक्टर की तरह काम करेगा.
आम जनता को होगी यह परेशानियाँ-
Ø जनता के दैनिक कार्य प्रभावित होंगे.
Ø देव उठनी ग्यारस से शादियाँ शुरू हो रही है, ऐसे में धन की कमी आएगी.
Ø ग्यारस के दिन लगभग 40 हजार शादियाँ है.
Ø कारखानों और फक्टोरियों के मालिको ने सैलरी देने के लिए धन निकाल रखा है.
Ø कुल मिलाकर आम जनता की परीक्षा की घड़ी है.
इस फैसले से देश में कुछ न कुछ तो नया जरुर होगा, मतलब परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है.
Related Articles-
Related Articles-