freaky funtoosh |
यह रहस्य हर किसी के लिए बना हुआ है कि आखिर कार मनुष्य का मरने के बाद क्या होता है. आखिर मरने के बाद आत्मा कहाँ जाती है. क्या होता है उसके साथ में. आज हम आपको मौत के बाद का रहस्य बताने जा रहे है.
दरअसल गरुड़ पूराण के अनुसार मनुष्य की आत्मा मरने के बाद केवल 24 घंटे के लिए यमदूत ले जाते है और आत्मा को उसके पाप और पुण्य का लेखा जोखा दिखाया जाता है. उसके बाद आत्मा को वापस उस मनुष्य के घर भेज दिया जाता है. जहाँ मनुष्य की आत्मा 13 दिन तक रहती है और 13 दिन बाद जब सारे क्रियाकर्म पूर्ण हो जाने के बाद एक बार फिर यमदूत आत्मा को लेकर जाता है.
और उसे उसके कर्मो के हिसाब से उसे तिन मार्ग मिलते है, जो कि आर्ची मार्ग,धूम मार्ग और उत्पत्ति-विनाश मार्ग होते है. आपको बता दे कि आर्ची मार्ग ब्रह्मलोक और देवलोक की यात्रा का मार्ग होता है. दूसरा मार्ग धूम मार्ग होता है जो पितृलोक की यात्रा का मार्ग होता है. तीसरा मार्ग उत्पत्ति-विनाश का मार्ग होता है जो कि नर्क की यात्रा का मार्ग होता है.
सम्बंधित लेख...