हे मानवों ! सब्र करो कि करिश्मा है होने वाला,
कौन है नासूर,कौन है नम्र-निराला ?
किसने सुमिरन किया,किसने मुख न खोला ?
कौन है सत्य-साईं,कौन है झूठ बोला ?
देख रहा है सब कुछ वो दीन - दयाला |
हे मानवों ! सब्र करो कि करिश्मा है होने वाला,
किसने पुन्य किया,किसने पाप है पाला ?
कौन है दाता दानी,कौन है लुटाने वाला ?
किसने ईमानदारी निभाई,किसने बेईमानी में हाथ डाला ?
देख रहा है सब कुछ वो दीन - दयाला |
हे मानवों ! सब्र करो कि करिश्मा है होने वाला,
कौन है अधम पाखंडी,कौन है धर्म वाला ?
किसने माता-पिता को सम्भाला,किसने घर से निकाला ?
कौन है बेकसूर,कौन है गुनाहगार साला ?
देख रहा है सब कुछ वो दीन - दयाला |
हे मानवों ! सब्र करो कि करिश्मा है होने वाला,
किसने अमृत पिया,किसने विष का प्याला ?
कौन है खुनी,कौन है रक्तदान करने वाला ?
किसने मालामाल किया,किसने निकाला दिवाला ?
देख रहा है सब कुछ वो दीन - दयाला |
हे मानवों ! सब्र करो कि करिश्मा है होने वाला,
कौन है अमीरचंद की औलाद,कौन है फकीरचंद का पाला ?
किसने दीन-दुखियों को अपनाया,किसने है टाला ?
कौन है पेट फुलाकर सोया, किसने भूखे पेट वक्त निकाला ?
देख रहा है सब कुछ वो दीन - दयाला |
हे मानवों ! सब्र करो कि करिश्मा है होने वाला,
किसने मोहमाया अपनाई,किसने सर्वस्व त्याग डाला ?
कौन कहलाया अबला,कौन कहलाया सबला ?
किसने बरसाए फूल,किसने चलाया भीषण भाला ?
देख रहा है सब कुछ वो दीन - दयाला |
हे मानवों ! सब्र करो कि करिश्मा है होने वाला,
कौन है बहरूपिया,कौन है सच्ची शक्ल वाला ?
किसने की 420-सी, किसने पहना 786 का बिल्ला ?
कौन है मासूमों का सौदागर,कौन है रखवाला ?
देख रहा है सब कुछ वो दीन - दयाला |
देख रहा है सब कुछ वो दीन - दयाला.......