Showing posts with label amazing news. Show all posts
Showing posts with label amazing news. Show all posts

Little Girl ने दिया कश्मीरी पत्थरबाजों को मुहतोड़ जवाब, देखिए Video

Patriotic Poetry on crpf jawan

आपको कश्मीर का वह वीडियो तो याद ही होगा जिसमे कुछ कश्मीरी युवक CRPF के एक जवान के साथ बदसलूकी करता है, लेकिन जवान बिना किसी रिएक्शन के चलता रहता है. वीडियो में कश्मीरी युवक जवान को लात मारते नजर आ रहे है, लेकिन हाथ में बन्दुक होने के बाद भी जवान कुछ नहीं करता.

इस वीडियो को लेकर देश के लोग आक्रोशित हो उठे थे. लोगों का खून खोल उठा था. सभी उन कश्मीरी युवक को सबक सीखने की बातें कर रहे है. लोग सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है. इसी बीच सोशल मीडिया इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

यह वीडियो एक स्कूल का है, जिसमे एक छोटी बच्ची कश्मीर के हालातों को लेकर कविता सुना रही है. हालाँकि यह वीडियो कब का है और कहाँ का है यह तो हमें नहीं पता, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.


वैसे बच्चीं की बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो काफी पुराना है. यह वीडियो बुरहान वानी की मौत के बाद का है, लेकिन पिछले दिनों कश्मीरी युवक द्वारा CRPF के जवान के साथ बदसलूकी के बाद एक बार फिर से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Watch This Patriotic Poem...


शवयात्रा' ने रोक दिया है 'शिवयात्रा' को घाटी में,
नागफनी के पेड़ उगे हैं केसर की परिपाटी में,
आतंकवाद का धर्म नही ये चिल्लाते जो घूम रहे,
उनके साथी कश्मीर में आतंकी को चूम रहे,
नीलगगन फट सकता था उनके जेहादी नारों से,
और जनाजा ऐंठ रहा था लोगो के अंबारों से,
जो भारत में विस्फोटों का मर्म जान न पाएंगे,
वो लोग कभी आतंकवाद का धर्म जान न पाएंगे,
आँख खोल इनके जेहादी मंसूबो को पहचानो,
बुरहानी के पीछे लाखों याकूबों को पहचानो,
अपने घर पे राष्ट्रभक्ति का टूटा दर्पण रखते हैं ,
ये दुष्ट हिंदुस्तानी तन में पाकिस्तानी मन रखते है,
ऐसे भारत के मानचित्र का सिर खंडित हो जायेगा
इक दिन पूरा भारत कश्मीरी पंडित हो जायेगा
मातृभूमि की रक्षा में मस्तक पर तिलक लगाने दो
सेना संग सारे बजरंगी काश्मीर में जाने दो
चाँद सितारा टाँगे तब हर एक किला ढह जायेगा
पाकिस्तान बनाने का सपना ,सपना रह जायेगा
ले लेंगे सारा हिसाब सेना पर फेकें पत्थर का,
घाटी से दाग मिटा देंगे हम धारा तीन सौ सत्तर का
तब हथगोले वाला बागी बमभोले को पूजेगा,
काश्मीर की गलियो बस हर हर बम बम गूजेंगा,
नयन तीसरा खोल के जब कैलाश का राजा निकलेगा

10 Blind Faith: दुनिया आज भी मानती है इन अंधविश्वासों को

10 blind faith
ये अन्धविश्वास कब ख़त्म होंगे ? कब इस दुनिया का हर इंसान सच्चाई से रूबरू होगा ? दुनिया ने भले ही आज कितनी ही तरक्की कर ली हो लेकिन कई अंधविश्वासों में आज भी दुनिया यकीन करती है. 

यह अन्धविश्वास सदियों से चले आ रहे है और लोग आज भी इन अंधविश्वासों में यकीन करते है. चलिए आज हम आपको 10 ऐसे अंधविश्वासों के बारे में बताते है, जिन पर दुनिया आज भी आंख बंद करके भरोसा करती है.

*
हिंदुस्तान के अलावा युक्रेन और रोमानिया जैसे विकसित देशों में भी नमक का गिरना अशुभ माना जाता है.
 
*
भारत में जहाँ लोग सूर्यास्त के बाद किसी को पैसे नहीं देते तो वहीँ रूस में शाम के बाद कचरा बाहर नहीं फेकते.
 
*
रूस सहित युक्रेन में मान्यता है कि आपको कहीं जाने से पहले थोड़ी देर अपने सूटकेस पर बैठना होता है. ऐसा करना आपकी यात्रा के लिए शुभ माना जाता है.
 
*
स्वीडेन में अंधविश्वास यह है कि कभी भी चाबियों को टेबल पर नहीं रखा जाता.
 
*
भारत में अंधविश्वास है कि बिल्ली रास्ता काटतीहै तो अशुभ होता है, वहीं अगर युक्रेन में बिल्ली सड़क पर नजर आ जाएं तो अशुभ माना जाता है.
 
*
लगभग पूरी दुनिया में यह अंधविश्वास है कि कभी किसी को गिफ्ट में चाकू नहीं दे.
 
*
भारत सहित कई देशों में अंधविश्वास है कि अगर आप कही बाहर जा रहे हो और कोई छींक दे तो थोड़ी देर रुके और फिर बाहर जाएं, वरना कोई अशुभ घटना हो सकती है.
 
*
आज भी भारत में कई लोग घर के बाहर चप्पल लटकातें  है ताकि घर को बुरी नजर न लगें.
 
*
भारत में यह मान्यता है कि कभी भी घर से पूड़ी या मीठा खाकर नहीं निकलना चाहिए इससे बुरी आत्माएं आपके पीछे लग सकती हैं.
 
*
भारत में कई जगह चप्पल का उल्टा होना अशुभ माना जाता है. इसके पीछे मान्यता है कि घर में कहीं चप्पल उलटी पड़ी हो तो इससे घर में झगड़ा होता है और किस्मत भी उल्ट जाती है.


सम्बंधित लेख...

जानिए क्यों नहीं किया जाता है एक ही गोत्र में विवाह

अजूबा गांव: यहाँ विधवा नहीं होती कोई भी महिला


 

पिता का प्रेम: 14 साल तक बनाया अपने लाड़ले का विडियो

www.freakyfuntoosh.com


समय के साथ हर किसी के चेहरे में परिवर्तन आता रहता है. इस परिवर्तन को महसूस करने के लिए एक पिता ने अपनी बेटी का एक विडियो बनाया और विडियो भी पूरे चौदह साल तक बनाए. वो भी हर महीने नहीं बल्कि हर सप्ताह एक विडियो बनाया.

पिता ने बच्ची के सभी तरफ के हाव-भाव विडियो में कैद किए. हाल ही में इस विडियो को पिता ने यूट्यूब पर डाला. इस विडियो को अभी तक 3 करोड़ से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं.


1 साल में 52 सप्ताह होते हैं ऐसे में पिता ने बेटी के 728 वीडियो बनाए. सच में एक पिता के द्वारा बेटी को दिया गया यह एक बेहतरीन तोहफा है.



Related Links-

पिता का प्रेम: 14 साल तक बनाया अपने लाड़ले का विडियो

www.freakyfuntoosh.com

समय के साथ हर किसी के चेहरे में परिवर्तन आता रहता है. इस परिवर्तन को महसूस करने के लिए एक पिता ने अपनी बेटी का एक विडियो बनाया और विडियो भी पूरे चौदह साल तक बनाए. वो भी हर महीने नहीं बल्कि हर सप्ताह एक विडियो बनाया.

पिता ने बच्ची के सभी तरफ के हाव-भाव विडियो में कैद किए. हाल ही में इस विडियो को पिता ने यूट्यूब पर डाला. इस विडियो को अभी तक 3 करोड़ से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं.

1 साल में 52 सप्ताह होते हैं ऐसे में पिता ने बेटी के 728 वीडियो बनाए. सच में एक पिता के द्वारा बेटी को दिया गया यह एक बेहतरीन तोहफा है.



Related Links-

पिता का प्रेम: 14 साल तक बनाया अपने लाड़ले का विडियो

www.freakyfuntoosh.com

समय के साथ हर किसी के चेहरे में परिवर्तन आता रहता है. इस परिवर्तन को महसूस करने के लिए एक पिता ने अपनी बेटी का एक विडियो बनाया और विडियो भी पूरे चौदह साल तक बनाए. वो भी हर महीने नहीं बल्कि हर सप्ताह एक विडियो बनाया.

पिता ने बच्ची के सभी तरफ के हाव-भाव विडियो में कैद किए. हाल ही में इस विडियो को पिता ने यूट्यूब पर डाला. इस विडियो को अभी तक 3 करोड़ से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं.

1 साल में 52 सप्ताह होते हैं ऐसे में पिता ने बेटी के 728 वीडियो बनाए. सच में एक पिता के द्वारा बेटी को दिया गया यह एक बेहतरीन तोहफा है.



Related Links-

आखिर महिलाएं क्यों नहीं फोड़ सकती नारियल?

coconut use

नारियल को हिन्दू धर्म में एक शुभ फल माना जाता है, किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले नारियल को फोड़ा जाता है. माना जाता है कि इससे कार्य अच्छे से सम्पन्न होता है. नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है. कोई भी वैदिक या दैविक पूजन प्रणाली श्रीफल के बलिदान के बिना अधूरी मानी जाती है. 

हालाँकि इस सब के बावजूद एक तथ्य यह भी है कि नारियल को महिलाएं नहीं फोड़ती है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. दरअसल नारियल बीज रूप है, इसलिए इसे उत्पादन अर्थात प्रजनन का कारक माना जाता है.

नारियल को प्रजनन क्षमता से जोड़ा गया है. महिलाऐं बीज रूप से ही शिशु को जन्म देती हैं, इसलिए महिलाओं के लिए बीज रूपी नारियल को फोड़ना अशुभ माना गया है. यही कारण है कि देवी-देवताओं को श्रीफल चढ़ाने के बाद पुरुष ही इसे फोड़ते हैं.

आखिर महिलाएं क्यों नहीं फोड़ सकती नारियल?

coconut use

नारियल को हिन्दू धर्म में एक शुभ फल माना जाता है, किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले नारियल को फोड़ा जाता है. माना जाता है कि इससे कार्य अच्छे से सम्पन्न होता है. नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है. कोई भी वैदिक या दैविक पूजन प्रणाली श्रीफल के बलिदान के बिना अधूरी मानी जाती है. 

हालाँकि इस सब के बावजूद एक तथ्य यह भी है कि नारियल को महिलाएं नहीं फोड़ती है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. दरअसल नारियल बीज रूप है, इसलिए इसे उत्पादन अर्थात प्रजनन का कारक माना जाता है.

नारियल को प्रजनन क्षमता से जोड़ा गया है. महिलाऐं बीज रूप से ही शिशु को जन्म देती हैं, इसलिए महिलाओं के लिए बीज रूपी नारियल को फोड़ना अशुभ माना गया है. यही कारण है कि देवी-देवताओं को श्रीफल चढ़ाने के बाद पुरुष ही इसे फोड़ते हैं.

आखिर महिलाएं क्यों नहीं फोड़ सकती नारियल?

coconut use

नारियल को हिन्दू धर्म में एक शुभ फल माना जाता है, किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले नारियल को फोड़ा जाता है. माना जाता है कि इससे कार्य अच्छे से सम्पन्न होता है. नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है. कोई भी वैदिक या दैविक पूजन प्रणाली श्रीफल के बलिदान के बिना अधूरी मानी जाती है. 

हालाँकि इस सब के बावजूद एक तथ्य यह भी है कि नारियल को महिलाएं नहीं फोड़ती है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. दरअसल नारियल बीज रूप है, इसलिए इसे उत्पादन अर्थात प्रजनन का कारक माना जाता है.

नारियल को प्रजनन क्षमता से जोड़ा गया है. महिलाऐं बीज रूप से ही शिशु को जन्म देती हैं, इसलिए महिलाओं के लिए बीज रूपी नारियल को फोड़ना अशुभ माना गया है. यही कारण है कि देवी-देवताओं को श्रीफल चढ़ाने के बाद पुरुष ही इसे फोड़ते हैं.

कौन करेगा इन खुबसूरत लड़कियों से शादी?

women special
दुनिया में हर कोई सूंदर लड़की का दीवाना है, और बात अगर जीवन साथी की हो तो फिर क्या कहने, दुनिया में जहाँ भी सुंदर लड़कियां होती हैं वहां उनकी शादी बहुत ही जल्दी हो जाती हैं साथ ही बहुत से मौके भी होते है शादी के । लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं एक जगह ऐसी हैं जहाँ लड़कियां सुन्दर भी है फिर भी उनकी शादी नही हो पा रही है। दरअसल, वहां रहने वाली लड़कियां खुद के लिए लड़के तलाश करने में लगी हैं। आइये आपको बताते हैं उस विचित्र जगह के बारे में।
unmarried women

·          
·       यह खास बात है ब्राज़ील के एक कस्बे की जो कि एक छोटा सा गांव है और पहाड़ियों पर बसा है। यह गांव करीब 600 महिलाओं वाला गांव हैं जहाँ अविवाहित पुरुषो का मिलना बहुत ही मुश्किल माना जाता है। यहाँ की महिलाएं शादी के लिए अपने कस्बे को नही छोड़ना चाहती।आपको बता दे कि यहाँ की महिलाओ की उम्र अधिकतर 20 से 35 साल के बीच है। यहाँ रहने वाली लड़कियों ने बताया कि वो भी शादी और प्यार का सपना देखती हैं। जिसकी वजह से वो इस गांव को छोड़ना नही चाहती यही वजह है कि सुन्दर होने के बावजूद भी इन्हें लड़के नही मिल रहे हैं।
unmarried girls

  क्योंकि लड़कियां चाहती हैं कि शादी के बाद लड़के उनके साथ उसी गांव में उनके अनुसार रहे। यहाँ जितने भी शादीशुदा लोग हैं उनके पति काम के लिए शहर में रहते हैं साथ ही उनके बेटे भी काम के लिए शहर में ही रहते हैं।

Related Articles-

कौन करेगा इन खुबसूरत लड़कियों से शादी?

women special
दुनिया में हर कोई सूंदर लड़की का दीवाना है, और बात अगर जीवन साथी की हो तो फिर क्या कहने, दुनिया में जहाँ भी सुंदर लड़कियां होती हैं वहां उनकी शादी बहुत ही जल्दी हो जाती हैं साथ ही बहुत से मौके भी होते है शादी के । लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं एक जगह ऐसी हैं जहाँ लड़कियां सुन्दर भी है फिर भी उनकी शादी नही हो पा रही है। दरअसल, वहां रहने वाली लड़कियां खुद के लिए लड़के तलाश करने में लगी हैं। आइये आपको बताते हैं उस विचित्र जगह के बारे में।
unmarried women

·          
·       यह खास बात है ब्राज़ील के एक कस्बे की जो कि एक छोटा सा गांव है और पहाड़ियों पर बसा है। यह गांव करीब 600 महिलाओं वाला गांव हैं जहाँ अविवाहित पुरुषो का मिलना बहुत ही मुश्किल माना जाता है। यहाँ की महिलाएं शादी के लिए अपने कस्बे को नही छोड़ना चाहती।आपको बता दे कि यहाँ की महिलाओ की उम्र अधिकतर 20 से 35 साल के बीच है। यहाँ रहने वाली लड़कियों ने बताया कि वो भी शादी और प्यार का सपना देखती हैं। जिसकी वजह से वो इस गांव को छोड़ना नही चाहती यही वजह है कि सुन्दर होने के बावजूद भी इन्हें लड़के नही मिल रहे हैं।
unmarried girls

  क्योंकि लड़कियां चाहती हैं कि शादी के बाद लड़के उनके साथ उसी गांव में उनके अनुसार रहे। यहाँ जितने भी शादीशुदा लोग हैं उनके पति काम के लिए शहर में रहते हैं साथ ही उनके बेटे भी काम के लिए शहर में ही रहते हैं।

Related Articles-

कौन करेगा इन खुबसूरत लड़कियों से शादी?

women special
दुनिया में हर कोई सूंदर लड़की का दीवाना है, और बात अगर जीवन साथी की हो तो फिर क्या कहने, दुनिया में जहाँ भी सुंदर लड़कियां होती हैं वहां उनकी शादी बहुत ही जल्दी हो जाती हैं साथ ही बहुत से मौके भी होते है शादी के । लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं एक जगह ऐसी हैं जहाँ लड़कियां सुन्दर भी है फिर भी उनकी शादी नही हो पा रही है। दरअसल, वहां रहने वाली लड़कियां खुद के लिए लड़के तलाश करने में लगी हैं। आइये आपको बताते हैं उस विचित्र जगह के बारे में।
unmarried women

·          
·       यह खास बात है ब्राज़ील के एक कस्बे की जो कि एक छोटा सा गांव है और पहाड़ियों पर बसा है। यह गांव करीब 600 महिलाओं वाला गांव हैं जहाँ अविवाहित पुरुषो का मिलना बहुत ही मुश्किल माना जाता है। यहाँ की महिलाएं शादी के लिए अपने कस्बे को नही छोड़ना चाहती।आपको बता दे कि यहाँ की महिलाओ की उम्र अधिकतर 20 से 35 साल के बीच है। यहाँ रहने वाली लड़कियों ने बताया कि वो भी शादी और प्यार का सपना देखती हैं। जिसकी वजह से वो इस गांव को छोड़ना नही चाहती यही वजह है कि सुन्दर होने के बावजूद भी इन्हें लड़के नही मिल रहे हैं।
unmarried girls

  क्योंकि लड़कियां चाहती हैं कि शादी के बाद लड़के उनके साथ उसी गांव में उनके अनुसार रहे। यहाँ जितने भी शादीशुदा लोग हैं उनके पति काम के लिए शहर में रहते हैं साथ ही उनके बेटे भी काम के लिए शहर में ही रहते हैं।

Related Articles-