Showing posts with label freaky special. Show all posts
Showing posts with label freaky special. Show all posts

Holi Celebration In India: मुबारक हो प्रेम और भाईचारे की होली

holi celebration

होली भारत में मनाया जाने वाला दूसरा बड़ा त्यौहार है. यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमे हर तरफ रंग बिखरे हुए नजर आते है. साथ ही बच्चे हो या बड़े सभी इस त्यौहार को बड़ी ही धूम धाम से मनाते है. कहते है कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमे दुश्मन भी अपनी दुश्मनी भूलकर दोस्त बन जाते है.

और इस त्यौहार में सब अपने पुराने गीले सिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाकर अपनी ख़ुशी बयां करते है. होली के त्यौहार को वैसे तो सदियो से मनाया जा रहा है. इसके पीछे एक बड़ी ही पुराणी कथा है. कहते है कि दुष्ट राजा हिरणाकश्यप ने भगवान विष्णु के भक्त अपने बेटे प्रह्लाद को कई बार मारने का प्रयास कर चूका था एक बार उसने अपनी बहन होलिका से कहा कि वो प्रह्लाद को लेकर जलती हुई अग्नि में बैठ जाये.


और होलिका ने भी अपने भाई के आदेश का पालन किया. क्योकि होलिका के पास एक ऐसी चादर थी जिससे कि वो आग से भी जल नहीं सकती थी.लेकिन भगवान् विष्णु की एक ऐसी कृपा हुई की चादर उड़कर प्रह्लाद पर आ गई और होलिका अग्नी में जलगाई और प्रह्लाद बच गया. तभी से होली का त्यौहार मनाया जाता है.

सम्बंधित लेख... 

Mahashivratri: शिवरात्रि मनाने के पीछे क्या है मान्यता?


कहते है कि भगवान् भोले पर जिसकी भी कृपा रहती है उसका जीवन पूरी तरह सफल और सुखमय हो जाता है. एसा ही है भोलेबाबा का आशीर्वाद. और जो भी भोलेनाथ की उपासना करना है उसके ऊपर भगवान् महांकाल की दया दृष्टि बनी रहती है.

और काल भी उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता. कहते भी है न कि अकाल म्रत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का काल,भी उसका क्या बिगड़ेगा जो भक्त है महांकाल का". ऐसे ही है हमारे महांकाल बाबा. कहते है कि भोले बाबा बड़े ही गुस्से वाले है और एक बार अगर उन्हें क्रोध आ जाए तो समझो प्रलय निश्चित है. लेकिन कहा जाता है कि भगवान् शंकर जितने गुस्से वाले है उतनी जल्दी वे अपने भक्तो की बात को सुन लेते है.

महिलाये और कुंवारी लड़कियां भगवान् भोलेनाथ का उपवास करती है. और मान्यता तो ये है कि कुंवारी लड़कियां भगवान् शंकर का उपवास एक अच्छे वर को प्राप्त करने के लिए करती है. कहते है कि भगवान् शिव का उपवास करने से कुआंरी लडकियों को अच्छे वर की प्राप्ति होती है. तो कुछ एसी है भगवान् शिव की महिमा.


Mahashivratri: शिवरात्रि मनाने के पीछे क्या है मान्यता?


कहते है कि भगवान् भोले पर जिसकी भी कृपा रहती है उसका जीवन पूरी तरह सफल और सुखमय हो जाता है. एसा ही है भोलेबाबा का आशीर्वाद. और जो भी भोलेनाथ की उपासना करना है उसके ऊपर भगवान् महांकाल की दया दृष्टि बनी रहती है.

और काल भी उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता. कहते भी है न कि अकाल म्रत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का काल,भी उसका क्या बिगड़ेगा जो भक्त है महांकाल का". ऐसे ही है हमारे महांकाल बाबा. कहते है कि भोले बाबा बड़े ही गुस्से वाले है और एक बार अगर उन्हें क्रोध आ जाए तो समझो प्रलय निश्चित है. लेकिन कहा जाता है कि भगवान् शंकर जितने गुस्से वाले है उतनी जल्दी वे अपने भक्तो की बात को सुन लेते है.

महिलाये और कुंवारी लड़कियां भगवान् भोलेनाथ का उपवास करती है. और मान्यता तो ये है कि कुंवारी लड़कियां भगवान् शंकर का उपवास एक अच्छे वर को प्राप्त करने के लिए करती है. कहते है कि भगवान् शिव का उपवास करने से कुआंरी लडकियों को अच्छे वर की प्राप्ति होती है. तो कुछ एसी है भगवान् शिव की महिमा.


Valentine Day 2017 : जानिये रोज डे पर अपने लवर को कितने गुलाब दे

valentine day

आज से वैलेनटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. वेसे तो वैलेनटाइन वीक पश्चिमी त्यौहार है, लेकिन भारत में भी यह खास लोकप्रिय है. आज का दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन लोग एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते है.
प्यार को गुलाब का प्रतिक माना जाता है, इसलिए आज के दिन लोग गुलाब का फूल देते है.ज्यादातर लोग लाल गुलाब का प्रयोग करते है, लेकिन कुछ दूसरे रंगों के गुलाब का प्रयोग भी करते है. आइये जानते है गुलाब के किस रंग का क्या सन्देश होता है.
लाल गुलाब:- प्यार और इज्जत
पिंक गुलाब :- दया और सज्जनता
येलो गुलाब :- दोस्ती, वादा और नई शुरुआत
सफेद गुलाब :- आध्यात्मिक प्यार और शुद्धता
ऑरेंज गुलाब :- कामुक इच्छा और आकर्षण
काला गुलाब :- निधन, दुख या किसी से बिछड़ना
ग्रीन गुलाब :- जिंदगी, वृद्धि और उत्साह

इसके अलावा अगर आप यह सोच रहे हो कि आज अपने प्रेमी को कितने गुलाब के फूल दे तो हम आपको बता देते हैं कि गुलाब की संख्या का क्या मतलब होता है. इसके बाद आप खुद तय करले अपने प्रेमी को कितने गुलाब देना है.

एक गुलाब का मतलब होता कि वह आपके लिए लाखों में एक है.
दो गुलाब का मतलब दोनों के बीच बराबर और गहराई वाला प्यार है.
तीन गुलाब का मतलब आई लव यु
6 गुलाब का मतलब मैं तुम्हारी/तुम्हारा बनना चाहती/चाहता हूं
7 गुलाब का मतलब मैं तुम पर फिदा हूं
9 गुलाब का मतलब मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूँगा/रहूंगी
10 गुलाब का मतलब आप मेरे लिए बिलकुल सही हो

11 गुलाब का मतलब मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ/करती हूँ

Valentine Day 2017 : जानिये रोज डे पर अपने लवर को कितने गुलाब दे

valentine day

आज से वैलेनटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. वेसे तो वैलेनटाइन वीक पश्चिमी त्यौहार है, लेकिन भारत में भी यह खास लोकप्रिय है. आज का दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन लोग एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते है.
प्यार को गुलाब का प्रतिक माना जाता है, इसलिए आज के दिन लोग गुलाब का फूल देते है.ज्यादातर लोग लाल गुलाब का प्रयोग करते है, लेकिन कुछ दूसरे रंगों के गुलाब का प्रयोग भी करते है. आइये जानते है गुलाब के किस रंग का क्या सन्देश होता है.
लाल गुलाब:- प्यार और इज्जत
पिंक गुलाब :- दया और सज्जनता
येलो गुलाब :- दोस्ती, वादा और नई शुरुआत
सफेद गुलाब :- आध्यात्मिक प्यार और शुद्धता
ऑरेंज गुलाब :- कामुक इच्छा और आकर्षण
काला गुलाब :- निधन, दुख या किसी से बिछड़ना
ग्रीन गुलाब :- जिंदगी, वृद्धि और उत्साह

इसके अलावा अगर आप यह सोच रहे हो कि आज अपने प्रेमी को कितने गुलाब के फूल दे तो हम आपको बता देते हैं कि गुलाब की संख्या का क्या मतलब होता है. इसके बाद आप खुद तय करले अपने प्रेमी को कितने गुलाब देना है.

एक गुलाब का मतलब होता कि वह आपके लिए लाखों में एक है.
दो गुलाब का मतलब दोनों के बीच बराबर और गहराई वाला प्यार है.
तीन गुलाब का मतलब आई लव यु
6 गुलाब का मतलब मैं तुम्हारी/तुम्हारा बनना चाहती/चाहता हूं
7 गुलाब का मतलब मैं तुम पर फिदा हूं
9 गुलाब का मतलब मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूँगा/रहूंगी
10 गुलाब का मतलब आप मेरे लिए बिलकुल सही हो

11 गुलाब का मतलब मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ/करती हूँ