HBD:कुछ यूँ महकता हुआ आपका जन्मदिन हो

अनौखी यादगार हो, हसीन बहार हो,
खूब मौज-मस्ती हो, ढेर सारा प्यार हो,
फूलों भरी राहें हो, मोहब्बत भरी निगाहें हो,
हर लम्हा खुशियों भरा आपका आँचल हो,
एक नया रंग हो, एक नया रूप हो,
थोड़ी बारिश, थोड़ी सर्दी, थोड़ी धुप हो,
नई राहों पर आप हो, आपका परिवार हो,
सबसे हटकर, सभी से आपका व्यवहार हो,
अच्छी बातें हो, अच्छे इंसानों का साथ हो,

भुला न पाए कोई, ऐसी आपकी मुलाकात हो !
कुछ यूँ महकता हुआ आपका जीवन हो,
            बस प्रेम ही प्रेम हो, और ना ये कभी कम हो,
           हरा-भरा मधुवन  हो, नई-नवेली कलियाँ हो,
               जो साथ निभा सके ऐसे दोस्त और सहेलियां हो,
  कुछ ऐसा नगमा हो, कुछ ऐसा समां हो,
बस तुम जहाँ हो, ख़ुशियाँ वहाँ हो,
झ..झ..झकास हो, बि..बि..बिंदास हो,
          आपका हर अंदाज़, हर ख्याल कुछ ख़ास हो,
   हर हाल में खुशहाल हो, मालामाल हो,
 आपका हर जन्मदिन बेमिसाल हो !

        LOL..... FunnY BirthDaY VideO





No comments:

Post a Comment