Death number |
आपने भूतों और वेम्पायर की फिल्मे देखी होगी, अपने बुजुर्गो से कहानिया और किस्से भी सुने होंगे. और डरावनी जगहों के बारे में भी आपने बहुत सुना होगा। पर कभी डरावने नंबर्स के बारे में आपने कभी सूना है क्या ?
जी हाँ आपने सही सुना, डरावने नंबर्स, आज हम आपको एक ऐसे ही डरावने नंबर के बारे में बताने जा रहे है इस नंबर को जिसने भी ख़रीदा अंत में उसकी मौत हो गई। इस नंबर को भूतिया नंबर का नाम दे दिया गया है इस नंबर को जिसने भी खरीदा उनकी मौत हो गई.
आपको बता दे कि अब तक इस नंबर को तीन लोगो ने खरीदा है और उन तीनो की मौत हो गई। यह नंबर बुल्गारिया देश का है। इस नंबर को मोबीटेल कंपनी के सीईओ व्लादमीर गेसनोव ने इश्यू किया था। यह नंबर है 0888888888।
इसके थोड़े ही समय बाद उनकी भी मौत हो गई जिसकी वजह कुछ अजीब ही निकली थी। सुनने में यह भी आया है की इस नंबर को जिसने भी खरीदा है उसकी मौत हो गयी है इसी वजह से इस नंबर को भूतिया करार दे दिया गया।
No comments:
Post a Comment