विडियो: BF ने सोती हुई GF पर फैंके मोटे-मोटे सांप

python thrown on girl friend  

इस सोशल मीडिया ले दौर में लोग यूट्यूब पर कई तरह के विडियो अपलोड करते हैं  अपने मनोरंजन के लिए। लेकिन कई बार ऐसे भी विडियो  शेयर किए जाते हैं जो दूसरे के लिए तो फनी बन जाते हैं और जिस पर बनते हैं उनके लिए एक मुसीबत। 

ऐसे में कभी कभी इंसान की जान पर भी बन आती है। आज हम आपको दिखाते हैं ऐसा ही एक विचित्र विडियो।  दरअसल बात यह है कि  इस विडियो में एक BF ने अपनी GF के ऊपर बड़े बड़े दो अजगर फेंक दिए। जी  हाँ यह सत्य घटना है, ये एक आर्टिस्ट हैं जो प्रैंक करते हैं। आर्टिस्ट डेरेक डेसो ने अपनी GF के साथ कुछ ऐसा ही प्रैंक बनाया है जिससे उसके होश ही उड़ गए कुछ पलों के लिए। 

डेरेक अपनी GF के साथ प्रैंक करने की पूरी तयारी में आये थे। यह सब देख सकते हैं आप इस शानदार विडियो में कि दो कैमरामैन के साथ और अपने दोस्तों के साथ आये थे। डेरेक ने अपनी सोती हुई GF के ऊपर ये अजगर फेंक दिए और वहां खड़े हो कर उनके मज़े लेने लगे। देखिये इस रोमांचक विडियो को। 


No comments:

Post a Comment