Shocking Fact: जानिए एक सेकंड में क्या-क्या होता है?

लिपस्टिक
हम जानते है वैसे तो एक सेकेंड बहुत ही छोटा समय होता है. पलक झपकते ही एक सेकेंड निकल जाता है, लेकिन हम आपको आज बताने जा रहे है कि दुनिया में एक सेकंड में क्या-क्या हो जाता है. शायद ये चीजे जानकर आप भी कहोगे.. भाई एक सेकंड इतना भी छोटा नहीं होता है.

* पूरे विश्व में हर सेकंड 3 बार्बी डॉल बनाई जाती हैं और हर सेकंड में  3 बार्बी डॉल बेची जाती हैं.
* दुनिया में हर सेकंड 6 बच्चे पैदा होते हैं वही 1 मिनट में करीबन 240 बच्चे पैदा होते हैं.
* यह बात बहुत हैरान कर देने वाली है कि एक गोली 900 मिली प्रति सेकंड की रफ्तार से चलती है.
* दुनियाभर में लड़कियां लिपस्टिक कि दीवानी है. बता दे कि दुनिया में हर सेकंड करीब 60 लिपिस्टिक तैयार की जा सकती है.
* हावर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार दुनिया में हर 1 सेकंड में 98 किलो खाना फेंका जाता है.
* मधुमक्खी हर एक सेकेंड में अपने पंखों को 270 बार हिलाती है.
* बारिश के मौसम में हर 1 सेकंड में बिजली 6 बार चमकती है.
* बता दे कि हम जो थूक निगलते है उसकी गति सो मीटर प्रति सेकंड होती है.


No comments:

Post a Comment