www.freakyfuntoosh.com |
समय के साथ हर किसी के चेहरे में परिवर्तन आता रहता है. इस परिवर्तन को महसूस करने के लिए एक पिता ने अपनी बेटी का एक विडियो बनाया और विडियो भी पूरे चौदह साल तक बनाए. वो भी हर महीने नहीं बल्कि हर सप्ताह एक विडियो बनाया.
पिता ने बच्ची के सभी तरफ के हाव-भाव विडियो में कैद किए. हाल ही में इस विडियो को पिता ने यूट्यूब पर डाला. इस विडियो को अभी तक 3 करोड़ से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं.
1 साल में 52 सप्ताह होते हैं ऐसे में पिता ने बेटी के 728 वीडियो बनाए. सच में एक पिता के द्वारा बेटी को दिया गया यह एक बेहतरीन तोहफा है.
No comments:
Post a Comment