ये है जिन्दगी और मौत से जुड़ी सच्चाई

http://freakyfuntoosh.com/

मौत शब्द सुनते ही हमारे अंदर एक सिहरन पैदा हो जाती है. लेकिन क्या करे जो इस दुनिया में पैदा हुआ है उसे एक दिन मरना ही है.

मौत जिंदगी का सच है, जिसे स्वीकार करना ही पड़ता है. मौत शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में कई तरह की चीजे आने लगती है, लेकिन मौत से जुड़ी कई ऐसी बातें है जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

* सुबह के 3-4 बजे के बीच हमारा शरीर सबसे ज़्यादा कमज़ोर होता है, इसलिए ज्यादातर मौतें इसी समय होती है.

* पूरे विश्व में हर साल करीब 55 करोड़ से ज्यादा लोग मरते हैं, जिनमे सबसे ज्यादा चीन के होते है.

* मनुष्य का शव पानी में जमीन के मुकाबले 4 गुना ज़्यादा तेज़ी से सड़ता है.

* युवाओं की ज़्यादातर मौत, कार एक्सीडेंट की वजह से होती है. * न्यूयॉर्क में मर्डर से ज़्यादा तो सुसाइड से मौत होती हैं.

* जन्म के समय बच्चे के शरीर में 270 हड्डियां होती हैं, लेकिन मौत के समय शरीर में सिर्फ 206 हड्डियां रह जाती हैं.

* भोजन को पचाने का काम करने वाला एन्ज़ाइम्स मौत से तीन दिन पहले ही आपके शरीर को अंदर ही अंदर से गला देते हैं


Related Articles-

No comments:

Post a Comment