London: इस क्रिसमस पर हम आपको ऐसे बहादुर सांता से रूबरू करवाने जा रहे है जिसका नाम है Lennox. जी हां, यह बच्चा महज 15 माह का है, जिसे अब तक 7 हार्ट अटैक आ चुके है. यह बच्चा इंग्लैंड का रहने वाला है. इंग्लैंड के एक अस्पताल में इस मासूम ने 373 दिन बहुत ही बहादुर से बिताए है.
Lennox की तबियत बिलकुल ठीक हो चुकी है. ख़ास बात यह है कि इस मासूम के माता-पिता इसको क्रिसमस से पहले घर लेकर आ गए है. पिछले क्रिसमस के वक्त यह मासूम अस्पताल में ही था.
इस मासूम की मा लौरा का कहना है कि पहले वे उम्मीद ही छोड़ चुके थे, लेकिन इस क्रिसमस पर Lennox का घर आना किसी चमत्कार से कम नहीं है. यह सब प्रभु की कृपा है और हम यह क्रिसमस अपने बेटे Lennox के साथ मनाएंगे.
No comments:
Post a Comment